अनेक प्रकार के जानलेवा रोग हैं और उनके परिणाम घातक। ज्ञान ही आपको निरोगी बने रहने में मदद कर सकत है, यदि रोग लग चुका है तो आने वाली जटिलताओं के प्रति सावधान रहें। आप स्वास्थ्य संबंधी या रोग संबंधी जानकारी के खोज में थे जो सरल भाषा में हो और साधारण व्यक्ति की समझ में भी आए तो यह चबूतरा इसी जानकारी के लिए है आइए और प्रश्न पूछिए.......